जीवन की राह में
जीवन की राह में कठिनाई आए,
तो हिम्मत से ही मंज़िल पाए।
कभी धूप तेज़, कभी छाँव मिले,
कदम बढ़ाओ, हर मोड़ झिले।
हर ठोकर एक सबक सिखाती,
हर हार सफलता को बुलाती।
सपनों का दीपक जलाए रहो,
हवा चले चाहे, बुझाए न उसे।
सच्चाई को साथी बनाओ,
धैर्य से हर मुश्किल भुलाओ।
हर राह में उम्मीद सजाओ,
हर डर को साहस से हराओ।
जीवन की राह मेहनत का गीत,
संघर्ष से ही बनता है प्रीत।
कवि
विनेश