चिड़िया अपने बच्चे को
चिड़िया अपने बच्चे को
तब तक उड़ना सिखाना नही छोड़ती
जब तक वह ऊंची उड़ान
उड़ना सीख नही जाता
और एक तरफ हम इंसान हैं
जो कहते ही नही थकते कि
हमारा बच्चा हमारी बात ही
नही मानता
यहां कमी बच्चे में नही
आपकी परवरिश में हैं
कि आप उसे सिखा नही पा रहे हो
रूबी चेतन शुक्ला