शिक्षक वह दीपक हैं जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशमान
शिक्षक वह दीपक हैं जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशमान करते हैं। उनका ज्ञान, संस्कार और मार्गदर्शन ही समाज की असली पूँजी है। शिक्षक दिवस पर हम प्रण लें कि उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र को ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे…🙏🏃🏻♂️ज्ञान के दीप जलाए। शिक्षको दीपकः साक्षात् ज्ञानभक्तिप्रदायकः। विद्यार्थिनां जीवनस्य मार्गदर्शी सदाऽस्तु सः॥ अर्थ: शिक्षक स्वयं एक दीपक हैं, जो ज्ञान और भक्ति का दान करते हैं। वे सदैव विद्यार्थियों के जीवन के पथप्रदर्शक बने रहें। प्रणाम, नमस्कार,
भारत माता की जय,
सनातन धर्म की जय 🚭‼️