Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Aug 2025 · 2 min read

बिहार की सच्चाई , क्या बिहार क्या बिहारी

Mr Pk Sharma जी के द्वारा लिखा गया
बिहार के बारे –
जो लोग कहते की बिहार में है क्या बिहार और बिहारी मतलब बीमारी और बीमारू तो उनके लिए ये पंक्तियां –

दिनकर की कविता का यही से सार है,
चाणक्य के नीति का यही से विस्तार है,
नालंदा यूनिवर्सिटी को तोड़ दिया गया
फिर भी बिहार में ज्ञान का भण्डार है.

बर्गर, पिज़्ज़ा खाने वाले
क्या समझेंगे प्यार को,
जिसने लिट्टी-चोखा नहीं खाया
वो क्या समझेंगे बिहार को.

बिहार मेरी मातृभूमि है,
इससे मुझे प्यार है,
बिहार एहसास बनकर मेरे दिल में
धड़कता बार-बार है.

बिहारी कह के छोटा दिखाने वालो,
बिहारी तो भगवान श्री कृष्णा का नाम है.

बेवकूफ समझा, गले में देखकर गमछा
बिहार से ही आते है सबसे ज्यादा IAS क्या समझा।

गन्दी राजनीति से
बिहार हर बार हारा,
वरना पिछड़े राज्यों की सूची में
ना होता नाम हमारा |

तुम शहर में CBSE से पढ़ी,
मैं बिहार बोर्ड का छात्र प्रिये,
जीवन साथी मुझको बना लो
तुम्हारे लिए हूँ मैं योग्य पात्र प्रिये।

बिहार का इतिहास बड़ा ही
गौरवशाली रहा है लेकिन
बिहार के वर्तमान हालत के
लिए कौन जिम्मेदार है.

जिस माटी में जनम लिया,
उस माटी का मैं आभारी हूँ,
स्वर्ग से सुंदर है बिहार मेरा और
गर्व है कि मैं एक बिहारी हूँ.

सपनों की ऊँची उड़ान रखता हूँ,
सीधा-सादा और ईमान रखता हूँ,
हर बिहारी बड़ा मेहनती होता है,
मैं कुछ ऐसा अलग पहचान रखता हूँ.

इश्क़ करके जब कोई छोड़ देता है,
दिल को बेवजह बेदर्दी से तोड़ देता है,
तो बिहारी कुछ दिन तक ही दुखी रहता है
उसके बाद तो वह UPSC फोड़ देता है.

एक बिहारी सब पर भारी,
दो बिहारी सरकार हमारी।

बिहारी लड़का को कोई नहीं दे पायेगा टक्कर,
अक्सर बौरा जाता है जब हो इश्क़ का चक्कर।

गरीबी कर देता है घाव मेरे हरे,
देख मेरी आँखों में सपने है भरे,
बिहारी मुश्किलों से हरदम है लड़े,
बता मेहनत करने से हम कब डरे.

बिहारी अगर ठान ले
तो उसे पाकर ही दम लेते है,
अगर सही मौका मिल जाएँ
तो इतिहास रच देते है.

हम दिलों-जान से करते है यारी,
इज्जत के साथ कहा करो बिहारी।

जहां पर किसी को आस नजर नहीं आती है,
वही पर बिहारी को चांस नजर आती है.

भईया ये इश्क़-मोहब्बत सब धोखा है,
बिहार याद आ गया, चलो खाते लिट्टी-चोखा है.

कोई यूपी वाला तो कोई पंजाबी,
कोई कश्मीरी तो कोई बिहारी,
सबके दिल में एक ही एहसास
सब भारतवासी यही है शान हमारी।

❤️जय बिहार जय बिहारी ❤️
❤️ भारत माता की जय ❤️
बिहार मतलब बुद्धिमता बिहार मतलब बहादुर न की बीमारी बस बिहार की गंदी राजनीति ने हराया वरना यह राज्य किसी समय सर्वगुण सम्पन्न हुआ करता था
Language – Hindi
Tag- Bihar
Writer’s – mr prabhakar ji

Loading...