यात्रा जीवन का सुंदरतम पक्ष है, अपनी यात्रा का प्रदर्शन न कर
यात्रा जीवन का सुंदरतम पक्ष है, अपनी यात्रा का प्रदर्शन न करें इसे जिएं. दिन ढल जाए तो रात्रि में अपने उस एक दिन को शब्द दें, अनुभव लिखें.. वापस लौट कर, जब चाहे आप अपनी यात्रा पढ़ सकते हैं.मोबाइल पर तस्वीरें देखने से बेहतर है, इसे करना. ये वो शॉट्स होते हैं जिनके डिलीट होने का खतरा कभी नहीं होता. बहुत स्पष्ट होती हैं, वो यादें जिनकी आपने तस्वीर नहीं खींची.कुछ चीजें प्रदर्शन के लिए बिल्कुल नहीं होतीं…
यात्रा और यादें.. उन्हीं में से एक हैं.
मोबाइल के साथ आप यात्रा करते हैं, मोबाइल के बिना आप जीवन की यात्रा करते हैं..