"वतन के नाम 🇮🇳🪷 हिंदी कविता देशभक्ति
“वतन के नाम 🇮🇳🪷
वतन के नाम
मिट्टी की खुशबू में बसी है जान हमारी,
ये धड़कनें भी कहती हैं – “है भारत सबसे प्यारी।”
हर कण में इसका इतिहास सुनाई देता है,
शौर्य, बलिदान और प्रेम समाई देता है।
सरहद पर जो खड़ा है, वो साया बन जाता है,
अपनों से दूर रहकर भी, तिरंगा अपनाता है।
ना पूछो मज़हब क्या है उस वीर जवान का,
हर रग में बसता है नाम सिर्फ़ हिन्दुस्तान का।
चलो उठो, कुछ कर दिखाएं,
देश के लिए खुद को आजमाएं।
ना हो सिर्फ़ नारा, ना हो सिर्फ़ गीत,
देशभक्ति बने हमारी हर साँस की रीत।
जय हिंद जय भारत 🇮🇳🪷
जितेश भारती✍️📜