एक विचार
एक विचार
आज कुछ परजीवी आवाज उठा रहे हैं कि ब्राह्मणों से कर्मकांड बंद कराओ! परन्तु यही बात वर्षों से आर्यसमाज और गायत्री परिवार कह रहा है कि ‘वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः’ अर्थात हमें राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को पुरोहित और जागृत बनाये रखना है ताकि पाखंड और रुढियों का अंत हो, तब इनमें से किसी की समझ में नही आता। आज भी समय है जात-पात, पाखंड और रूढ़ियों को समाप्त करने के लिए आर्य समाज और गायत्री परिवार से जुड़ें।