तुम और मैं
तुम और मैं, जैसे चांद और तारें,
कभी मिलते नहीं, पर साथ हैं ये सारे।
आओ दिल में प्यार की एक लौ जलाए,
दूर रहकर भी करीब हम रहें सांझ सकारे।
तुम हो मेरी जिन्दगी,
तुम ही हो मेरे सहारे।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर,
हम साथ है तुम्हारे।
चाहे राह हो कितनी भी मुश्किल,
हाथों में हाथ रहेंगे हरदम हमारे।