शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई
शिक्षक सदैव प्रेरणा देते,नई दिशा की ओर मोड़ते
शिक्षा देकर ज्ञान बढ़ाते,ज्ञान की पूँजी हरदम लुटाते।
हाथ जोड़ शीश झुकाते,शिक्षक का सम्मान करते।
ज्ञान विज्ञान की शिक्षा देते,ऊंची उड़ान भर जाते।
शशिकला व्यास शिल्पी ✍️