जिससे सच्चा प्रेम होता है, उसके साथ बिताया हर पल हमेशा खास ल
जिससे सच्चा प्रेम होता है, उसके साथ बिताया हर पल हमेशा खास लगता है न दिल भरता है, न मन, बल्कि हर पल उसकी चाहत और बढ़ती जाती है मेरे लिए वो शख्स तुम हो, My dear तुम्हारी हर बात, हर मुस्कान मुझे और करीब खींचती है। तुमसे मिलने का इंतजार दिल को बेसब्र कर देता है। तुम्हे छुना और तुम्हे गले से लगाना कई बार यह romance के लिए नहीं बल्कि तुम्हारे साथ भावनाओं और एहसासों को जीने के लिए होता है तुम्हे छूने के लिए कई बार बहुत तरस जाते है तुम्हारे करीब आने के लिए बेताब हो जाते है, उस वक्त सिर्फ एक कसक मन मे होती है की तुम आओ और मुझे गले से लगा लो..!