मुश्किलों से तो संबंध रखे मेने ll
मुश्किलों से तो संबंध रखे मेने ll
फिर भी होंसले बुलंद रखे मेने ll
दुश्मनों की जरूरत नहीं पड़ी,
दोस्त बहुत अक्लमंद रखे मेने ll
अपनों के भीड़ के साथ,
अपने सपने चंद रखे मेने ll
खिड़कियां खुली रखी मेने,
जरूर दरवाज़े बंद रखे मेने ll
मैं एक शांतिप्रिय इंसान हूँ,
भीतर छुपाकर द्वंद्व रखें मेने ll