Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2025 · 1 min read

सूचना

भामाशाहों से एक आत्मिक अपील

गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई 2025)

को संस्था द्वारा गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की जायेगी।

इस सेवा कार्य में जो भी सम्मानित भामाशाह आर्थिक सहयोग 1100/- ( स्वेच्छानुसार अधिक भी कर सकते हैं ।) करेंगे संस्था उन्हें “गुरु रत्न” सम्मान प्रदान करेगी।

आपको सम्मान के तौर पर सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, मेडल, अंग वस्त्र, सहयोग की रसीद आदि सामग्री पंजीकृत डाक /कोरियर से भेजी जायेगी।
आप अपने सहयोग की सूचना के साथ पूरा नाम पता पिनकोड सहित भेजने की कृपा करें।

* 9627912535 पर व्हाट्सएप करें।*

बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (पंजीकृत)

फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश

खाता संख्या – 30234869914
IFSC- SBIN0001261
भारतीय स्टेट बैंक

विशेष – उक्त सम्मान “विश्वगंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान” के सहयोग से प्रदान किया जायेगा।

Loading...