प्रेम से मिलो तो बुद्ध भी हम, करो क्रोध तो युद्ध भी हम। करे
प्रेम से मिलो तो बुद्ध भी हम, करो क्रोध तो युद्ध भी हम। करे सभी को शुद्ध भी हम, करे स्वयं से द्वन्द भी हम। करे विश्व कल्याण भी हम, उद्धार भी हम और प्यार भी हम। बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाऐ। बुद्ध जरूर बने परन्तु युद्ध से परहेज बिल्कुल ना करे। अपने देश धर्म और अस्तित्व को बचाने के लिए युद्ध यदि अंतिम विकल्प हैं तो युद्ध जरूर करे…🙏🏃🏻♂️धर्मो रक्षति रक्षित:। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारत शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️