उठाया जो आतंकियों , हिंदू मुस्लिम सवाल, उसका जवाब है ये, ऑप
उठाया जो आतंकियों , हिंदू मुस्लिम सवाल, उसका जवाब है ये, ऑपरेशन सिंदूर।
निहत्थे मासूमों का जो, खून बहा धरती पे , उसका हिसाब है ये, ऑपरेशन सिंदूर।
छीना जिनका सिंदूर, चैन उनके दिल का , आंखों का ही आब है ये, ऑपरेशन सिंदूर।
अंत आतंकवाद का, हो जाएगा अति शीघ्र, दिखलाता ख्वाब है ये, ऑपरेशन सिंदूर।
डॉ अर्चना गुप्ता