जब सब खत्म होगा तो
जब सब खत्म होगा तो
क्या बचेगा?
-उम्मीद।
उम्मीद के खत्म होने पर
क्या बचा रहेगा?
-प्रेम! जहाँ सबसे हार कर भी लौट सकोगे तुम।।
ये जिंदगी है, नफा – नुकसान होता रहेगा
और लोगों का आना जाना भी लगा रहेगा,
शोक मनाने मत बैठिये, यहाँ हम जीने आये है
गमो का मातम मनाने नही आये,
खुद का ख्याल रखिये, अगर शाखाएँ रही
तो फूल व पत्ते आ जायेगें ।