Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Apr 2025 · 1 min read

ये दौलत भी ले लो

डॉ अरूण कुमार शास्त्री एक अबोध बालक अरूण अतृप्त

ये दौलत भी ले लो

मिरि दौलत मेरे किरदार का फ़लसफ़ा बन जाएगी जिस दिन।
बरसात होगी झमाझम लिख लो छप्पर फाड़ के उस दिन।
रोटी चाहिए तो दौलत काम आएगी, कपड़ा चाहिए जो तो , तो दौलत काम आएगी, सर छुपाना है तो भी , दौलत काम आएगी।
लोग गालियां देते हैं इस को जब होती है और तरसते रहते हैं जब नहीं होती ।
होगी दौलत तो सुरूर भी होगा, उसमें किसी के पापा का हिस्सा होगा।
मिरि दौलत मेरे किरदार का फ़लसफ़ा बन जाएगी जिस दिन।
बरसात होगी झमाझम लिख लो छप्पर फाड़ के उस दिन।
तुम जो कहते हो बरखुरदार, सिर पर चढ़ गई है ये दौलत।
अरे यार है तो कद से ऊपर निकल गई है ये दौलत।
नहीं थी तो तरसता था दर दर भटकता था, ठोकरों पे रखा गया था मिलना तो बहुत दूर की बात है कोई देखता तक न था।
मिरि दौलत मेरे किरदार का फ़लसफ़ा बन जाएगी जिस दिन।
बरसात होगी झमाझम लिख लो छप्पर फाड़ के उस दिन।
तुम भी आओगे मिलने , और लल्लन टॉप भी कसीदा पड़ेगा।
न्यूज चैनल के फ्रंट पेज़ मेरा रील और शॉर्ट तो छोड़ो पूरे दिन वीडियो चलेगा।
इंटरव्यू होंगे मशहूर एंकर्स के साथ, लोग मिलने आयेंगे अप्वाइंटमेंट के बाद।
मिरि दौलत मेरे किरदार का फ़लसफ़ा बन जाएगी जिस दिन।
बरसात होगी झमाझम लिख लो छप्पर फाड़ के उस दिन।

Loading...