फिर वो दिन सुहाने ले आओ
फिर वो दिन सुहाने ले आओ,
मेरे यार सभी पुराने ले आओ।
वो मीठे गीत जो गुनगुनाते थे कभी,
वही नगमे, वो गाने ले आओ।
लड़ते झगड़ते कितना वक्त गुजारा हमने,
बस वही दोस्तों के ताने ले आओ।
कितने खुश थे हम जब साथ थे,
मेरी दोस्ती के ख़ज़ाने ले आओ।
तरसती हैं ये आंखें उनके दीदार को,
वो गुजरे जमाने ले आओ।