Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Mar 2025 · 1 min read

चरणों में नित शीश झुकाऊं

तेरी महिमा निशदिन गाऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

मंगलमूरति नाम तुम्हारा
काटो प्रभु जी कष्ट हमारा
हाथ जोड़ कर तुम्हें मनाऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

सकल अमंगल विघ्न-विनाशक
बल-बुद्धि, विद्या, ज्ञान प्रकाशक
निज गीतों से तुम्हें रिझाऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

रिद्धि- सिद्धि के संग विराजे
मूषक वाहन अद्भुत साजे
फल मोदक का भोग लगाऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

सब वेदों के प्रभु हो ज्ञाता
सारे जग के भाग्यविधाता
सच्चे मन से तुमको ध्याऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

प्रथम पूज्य हे गौरी नंदन
तुम्हें लगाऊं हल्दी चंदन
पीत वस्त्र तन तुम्हें उढ़ाऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

करो कृपा हम पर गणराया
घर पर पड़े न दुख का साया
चरण- शरण मैं तेरी पाऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

हृदय भक्ति प्रभु अपनी भर दो
सेवा का हमको अवसर दो
बैठ चरण प्रभु रोज दबाऊं
चरणों में नित शीश झुकाऊं

स्वरचित रचना-राम जी तिवारी”राम”
उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

Loading...