गुरूर दौलत का यूँ ना किया कीजिए

गुरूर दौलत का यूँ ना किया कीजिए
ज़रा औरों को इज्जत दिया कीजिए,
ये दौलत ये शोहरत ये गाड़ी ये बंगले
घाट तक चल सकेंगे बस ये काफिले
ज़रूरत नही आपको अब किसी की
मौत के बाद हमको ये दिखलाइएगा
अपने ही कंधों पर रख लाश अपनी
श्मशान तक खुद जब ले जाइएगा,,..