एक बार पंडित अंकल है आए
एक बार पंडित अंकल है आए
जिन्होंने मम्मी पापा की कुंडली है मिलाए,
बच्चा बोला अंकल से…..
आपने कुंडली तो अच्छी है मिलाई,
लड़ने में,
न मम्मी कम न पापा कम,
अंकल भले कुंडली न मिलाते,
कुछ गुण ऊपर नीचे हो जाते,
तो ग्रह क्लेश की जगह सुधर जाता
मेरा भी ग्रह परिवेश।