#कृतज्ञता-

#कृतज्ञता-
■ व्यस्तताओं के बीच।
(प्रणय प्रभात)
मेरी बिटिया का शुभ विवाह विगत 07 फरवरी को प्रभु कृपा से निर्बाध, निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। ईश्वरीय अंश के रूप में सप्ताह भर के आयोजन को अपनी हनुमत भूमिका व जामवंती भागीदारी से समापन बिंदु तक ले जाने वाले मेरे सभी आत्मीय जनों के प्रति आत्मीय आभार। मांगलिक प्रसंगों की शोभा के साथ हमारा उल्लास बढाने वाले समस्त अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद। हृदय से साधुवाद समूचे वर पक्ष के देवतुल्य महानुभावों व मातृशक्तियाँ को, जिनकी सरलता व शालीनता ने सब कुछ सरल व सहज बना दिया। धन्यवाद उन्हें भी जिन्होंने अपनी व्यावसायिक सेवाएं भी पारिवारिक सदस्य के रूप में प्रदान कीं। आयोजन में समय व श्रम की पावन आहुति देने वाले मेरे सभी प्रियात्मनों के प्रति आभार। उनकी अथक भागीदारी के बिना सब कुछ इतनी आसानी से हो पाना सम्भव नहीं था। मेरी अपनी भूमिका में अवश्य परिस्थितिजनित त्रुटियां रही होंगी। प्रयास प्रत्येक को समभाव, समरसता के साथ कृतज्ञ भाव से मान-सम्मान देने का रहा। जिन्हें नहीं दे सका, उनसे क्षमाप्रार्थी हूँ। अपनी अनुभूतियों को विस्तार से अभिव्यक्त करूंगा। बस एक बार निवृत्त हो जाऊं, आयोजन के बाद के तमाम सारे दायित्वों से। जय राम जी की।।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊