Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jan 2025 · 1 min read

छोटी

छोटी

कैसे मैल निकालूं मन से
जो मैल है तेरे दिल में
कोशिश सारी अब मेरी
नहीं रही मेरे बस में
कैसे मैल निकालूं मन से…

मन हो ना उदास कभी तेरा
हरदम यही चाहा मैने
हर काज सफल हो तेरे हमेशा
बस यही प्रार्थना की मैने
जीवन के किसी भी मोड़ पर
जब भी लगे अकेलापन
द्वार मेरे सारे सदैव ही
खुले रखे हुए हैं मैने

मन को अपने मेरी बिटिया
ना कभी उदास तुम रखना
तुच्छ बातों को सुनकर
हृदय को विकल ना करना
जीवन के लंबे सफर में
लक्ष्य अभी जरा दूर है
जीवन सफल करने को
मन को सदा मजबूत रखना

इति।

इंजी संजय श्रीवास्तव
बालाघाट मध्यप्रदेश
9425822488

Loading...