मानसिक तनाव यह नहीं है की आप आत्महत्या का रास्ता चुन लेते है
मानसिक तनाव यह नहीं है की आप आत्महत्या का रास्ता चुन लेते है बल्कि मानसिक तनाव यह है कि आप अंधेरे से प्यार और शोर से नफरत करने लगतें है और आप उस बिंदु पर पहुँच जाते हैं जहाँ आपको पसंद तो बहुत कुछ है लेकिन चाहिए कुछ भी नहीं इसलिए जो आपके तनाव का कारण है उसे जल्द से जल्द त्याग दे कही ऐसा न हो की दीमक की भांति आप भी अंदर ही अंदर समाप्त हो जाए..!