चलो चलें उस ओर जहां,
चलो चलें उस ओर जहां,
सूरज से भी तेज़ उजाला हो,
जहां हर मुश्किल के आगे,
हमारा हौसला संभाला हो।
राहें चाहे कठिन बनें,
कदमों में हो ताकत खास,
हार को कर दें मात वहां,
जहां जीत लिखे इतिहास।
हौसला जो साथ है अपने,
फिर डर किस बात का,
चलो रचें वो कहानी,
जो हो नई शुरुआत का।