दुःखों के साथ भी ठीक ऐसा ही होता है। जितना आप दुःखों से भागन
दुःखों के साथ भी ठीक ऐसा ही होता है। जितना आप दुःखों से भागने का प्रयास करोगे उतना दुःख तुम्हारे ऊपर हावी होते जायेंगे। स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि दुःख बंदरों की तरह होते हैं जो पीठ दिखाने पर पीछा किया करते हैं और सामना करने पर भाग जाते हैं। समस्या का डटकर मुकाबला करना ही समस्या को कम करने का सर्वोत्तम उपाय है…🙏🏃🏻♂️चलते रहिए। उठो, जागो और जब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। भारतीय सभ्यता और संस्कृति को संसार में स्थापित करने वाले युवाओं के प्रवाह स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️