प्यार गलत नहीं होता
प्यार गलत नहीं होता
कभी कभी हम ही गलत इंसान से प्यार कर बैठते है, फिर उसकी हरकते आपको बताने लगती है की प्यार तो बुरी चीज है हम दिन रात रोने लगते है, और दुनिया को बताते है की प्यार मत करना..
देखो! प्यार बहुत खूबसूरत एहसास है कोशिश करना अच्छी सूरत से नही एक दिल से हो, फिर आपको समझ आएगा की जिंदगी में बस प्यार हो तो बाकी चीजे कम भी हो तो खास दिक्कत नहीं होती, लेकिन गलत इंसान से प्यार वहा आप समझोगे हर चीज होने के बावजूद आपका दम घुट रहा है, आप प्यार करके भी खुश नहीं रहोगे, फिर भी एक उम्मीद लगाए रहोगे की शायद एक दिन सब ठीक हो जाए…… प्यार कभी गलत नही होता, हम ही गलत इंसान से प्यार कर लेते है, आजमा लेना…।