नया वर्ष हो शुभ मंगलकारी
नया वर्ष हो शुभ मंगलकारी
पूरी हो मनोकामना तुम्हारी।
खुशियों से भर जाए आंगन
महक उठी घर की फुलवारी।
इच्छित सब मिल उठे वर्ष में
इच्छा पूरी करे पुरारी।
नव संकल्प चुनो जीवन में
जी भर मिले तुम्हें खुशहाली।।
नूतन वर्ष 2025की
शुभ मंगलकामनाओ सहित