*मैं भी पढ़ने जाऊंँगा*
मैं भी पढ़ने जाऊंँगा
पापा मुझको किताब मंँगा दो,
मैं भी पढ़ने जाऊंँगा।
पढ़ लिखकर मैं बढूंँगा आगे,
देश का मान बढ़ाऊंँगा।।
पापा बैग दिलाना सुंदर,
किताब रखूंँगा उसके अन्दर।
चौकेंगे मेरे सारे मित्र,
जब बैग पर देखेंगे चित्र।।
पढ़ूँगा लिखूंँगा बढूंँगा आगे,
छू लूंँगा ऊंँचाई को।
मैं इतना निकलूँगा आगे,
कोई पकड़े न परछाई को।।
बच्चे की यह सुनकर बात,
किताब दिलाईं हाथों- हाथ।
एक दिलाया बैग सुन्दर,
छपे थे जिस पर भालू बंदर।।
पापा बोले सुन ले बेटा,
पढ़ाई पर तुम ध्यान लगाओ।
ला दीं साथ में कॉपी पेंसिल,
पढ़ लिखकर इतिहास बनाओ।।
पापा की यह सुनकर बात,
बच्चे ने यह ठाना,
बनूँगा अफसर एक दिन मैं भी,
सबको चाहूंँ बताना।।