Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Dec 2024 · 5 min read

भारतीय इतिहास का दर्शनशास्त्र (Philosophy of Indian History)

एक प्रसिद्ध विचारक, दार्शनिक, व रहस्यदर्शी ने मैडम ब्लावहस्की (थियोसोफिकल सोसायटी) के संबंध में अपने कई प्रवचनों में काफी कुछ रहा है । इन्होंने उनको महान रहस्यदर्शी, हिमालय के योगियों निर्देश प्राप्त करने वाली तथा भारतीय योग जगत को बहुमूल्य योगदान देने वाली बतलाया है । यह इतनी प्रशंसा तो आज की ही बात है लेकिन स्वयं उनके समय में भारतीय धर्म, दर्शनशास्त्र, योग, राष्ट्रवाद व स्वदेशी के पटल के महानायक महर्षि दयानन्द उनके समय में जीवित थे। महर्षि दयानन्द से इन थियोसोफिकल सोसायटी वालों ने छल-कपटपूर्ण व्यवहार करके किस तरह अपने स्वयं को प्रचारित करके विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित करने का कुप्रयास किया था-इस षड्यन्त्र को महर्षि दयानन्द ने स्वयं बतलाया है । महर्षि जी उनके छल-कपट को भांप गए तथा उनसे कोई भी सम्पर्क आदि रखना समाप्त कर दिया । इन थियोसाफिकल सोसायटी वालों ने अपनी इस संस्था चाहा था कि जिससे महर्षि दयानन्द के नाम का प्रयोग करके वे अपने आपको विश्व आध्यात्मिक जगत् में प्रसिद्ध कर सकें । सम्मोहन का प्रयोग करके भ्रम पैदा कर देना तथा सामान्यजन को उस भ्रम में उलझाकर चेले-चपाटे बनाना इनका एक अन्य उद्देश्य था । इनके निवेदन पर जब एक बार महर्षि दयानन्द जी इनसे मिलने गए तो भवन के भीतर प्रवेश करते समय एकाएक पुष्पवर्षा होने लगी । महर्षि जी इनकी कपट लीला को समझ गए तथा इनके भ्रम को दूर करने हेतु आपने भी सम्मोहन से वहां रखे दीपक को प्रज्ज्वलित कर दिया। यहीं से महर्षि दयानन्द का इनसे मोह भंग हुआ था ।
इन्हीं मैडम ब्लावट्स्की ने पाश्चात्य षड्यन्त्रकारी उपनिवेषवादियों के कपटपूर्ण संकेतों पर एक संस्था ‘थियोसोफिकल सोसायटी’बनाई थी ताकि उदर से यह दिखलाया जा सके कि यह सोसायटी व इसके लोग भारतीय सनातन आर्य वैदिक हिन्दू सभ्यता, संस्कृति, धर्म, साधना व योग हेतु कार्य कर रहे है। लेकिन वास्तव में यह संस्था भारतीय सभ्यता, संस्कृति, धम्र, साधना, योग, दर्शनशास्त्र, विज्ञान, चिकित्सा व जीवनमूल्यों को पाश्चात्य सभ्यता से प्रेरित व प्रभावित सिद्ध करने हेतु निर्मित की गई थी । यह कार्य भी हो जाए, स्वयं को विश्वगुरु के रूप में स्थापित किया जा सके तथा इससे अरबों रूपये की कमाई भी की जा सके-ये उद्देश्य थे इन आपार से कुछ तथा अन्दर से कुछ थियोसोफिकल सोसायटी के। यूरोप के साम्राज्य को पूरी दुनिया में सुदृढ़ करने हेतु अनेक सिद्धान्त व कहानियाँ पाश्चात्य विद्वानों ने कपोलकल्पित की। इन सिद्धान्तों व कपोल कल्पनाओं को मूर्त रूप देने हेतु एक मोहरा यह संस्था व इसके लोग भी थे। भारतीय उपमहाद्वीप में अलगाववाद के बीच बोने तथा इनमें हीनता की ग्रंथि के बीज बोने हेतु पाश्चात्य उपनिवेषवादियों ने जिन अनेक कपोलकल्पनाओं को जन्म दिया उनमें से एक थी ‘लेम्यूरिया थ्योरी। इसके अन्तर्गत इन्होंने यह प्रचारित करने का प्रयास किया कि मैडागास्कर आदि द्वीपों के माध्यम से यूरोप का प्रभाव श्रीलंका में आया। यह करीब दो करोड़ वर्ष पूर्व की घटना है। यही प्रभाव फिर भारत के दक्षिण में भी प्रवेश कर गया । तमिल-सिंहली विवाद की जड़ में यही तो है। षड्यन्त्र करके दंगे-फसाद करवाना, नरसंहार करना व इसके माध्यम से यहां अपनी लूट के कुकृत्य को शुरू कर देना-यही यूरोप की चाल पिछली पांच सदियों से चल रही है।
हेमेटिक-सेमेटिक व आर्य-अनार्य के विवाद को फैलाकर अपना उल्लू सिद्ध करना युरोपियन लोगों ने अतीत में खूब किया है तथा इसे वे अब भी कर रहे हैं । हमारे यहां यह आरक्षण की महामारी भी इसी कुत्सित सोच की देन है। ऊपर से देखने पर यह लगता है तथा सब मानते भी हैं कि इन मैडम ब्लावट्रकी का बौद्ध-मत से गहरा नाता था। लेकिन श्रीलंका में बौद्धमत को कुचलने में इन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया था। यूरोप की कपोल कल्पना आर्य-अनार्य को विस्तार देने, दक्षिण भारत पर लेक्यूरिया संस्कृति का प्रभाव होने आदि का दक्षिण के बौद्धमतानुयायियों ने विरोध किया था। बौद्धों के इस विरोध को कुचलने को हथियार अंग्रेजों ने मैडम ब्लावट्रकी को बनाया था। जहां भी सम्भव हुआ वहीं यूरोप वालों ने अलगाव, उग्रवाद, भेदभाव, ऊंच-नीच, जाति-पाति, वर्गभेद को बढ़ावा दिया है ताकि ‘फूट डालो व राज करो। की अपनी कपटनीति में ये सफल हो सकें। भारत उनकी कपटनीति का सर्वाधिक प्रभावित होने वाला, सर्वाधिक विनाश लीला भोगने वाला लेकिन सर्वाधिक संघर्षशील डटे रहने वाला राष्ट्र है । सभी राष्ट्र झुक गए लेकिन पूरी तरह कभी नहीं झुका तथा अपनी मूल संस्कृति, सभ्यता, जीवनशैली, जीवनदर्शन, जीवनमूल्यों, दर्शनशास्त्र, चिकित्सा आदि को बचाए हुए है। आज ईसाई देश चर्च संगठनों का दुष्प्रयोग कर रहे हैं तो पूर्व में उन्होंने इस कार्य हेतु वायसरायों के साथ-साथ मेक्समूलर, ग्रिफिथ, विल्सन, राॅय, मैक्डोनाल्ड मैडम ब्लावट्रकी आदि का भरपूर प्रयोग किया था। हमारे यहां के मूर्ख विद्वान् जिनकी सोच यूरोपीय सोच व साम्यवादी-सेक्यूलरी सोच से आगे जा ही नहीं सकती वह इन मैडम ब्लावट्रकी आदि को यहां के शिक्षा पाठ्यक्रमों में भारत के स्वाधीनता आंदोलन की अग्रणी योद्धा बतलाती है। सत्यानाश हो ऐसी गली-सड़ी सोच का। इन्हीं षड्यंत्र कारिणी मैडम ब्लावट्रकी को एक बडे़ दार्शनिक ने भारतीय योग साधना, अध्यात्म, दर्शनशास्त्र, रहस्यवाद के उच्चकोटि के भाष्यकार एक अग्रणी योगिनी बतलाते हैं तथा भारतीय योग-साधना की उद्धारिका के रूप में उनको उच्चारित करते हैं ।
प्रसिद्ध समकालीन दार्शनिक व रहस्यदर्शी जिद्दू कृष्णमूर्ति का भी मैडम ब्लावट्रकी की संस्था ने खूब दुरुपयोग करने का प्रयास किया था । हालांकि जिद्दू कृष्णमूर्ति ने इस षड्यन्त्र को सफल नहीं होने दिया तथा अपने आपको उस संस्था से अलग करे ‘कृष्णमूर्ति फाऊंडेशन की स्थापना कर ली थी। पहले इन मैडम ब्लावट्रकी की थियोसोफिकल सोसायटी ने अपने कुत्सित इरादों को पूरा करने हेतु महर्षि दयानन्द को साघन बनाने का षड्यन्त्र रचा लेकिन इनकी एक न चली । बाद में जिद्दू कृष्णमूर्ति को इस हेतु तैयार किया गया लेकिन यहां भी वे सफल न हो सके तथा अध्यात्म की सनातन भारतीय ऊर्जा ने जिद्दू कृष्ण मूर्ति को उनसे अलग कर दिया। पिछले पांच सौ वर्षों से पश्चिमी लोग अपने को सर्वश्रेष्ठ, शासक व प्राचीन तथा बाकी संसार उज्जड़ व गंवार सिद्ध करने में लगे हुए हैं । इस षड्यन्त्र का समाना पूरी ताकत व राष्ट्रभक्ति से डटकर चन्द्रगुप्त मौर्य, चाणक्य, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, समुद्रगुप्त, हर्षवर्धन, शिवाजी, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, गुरु गोविन्द सिंह, महाराज रणजीत सिंह, महर्षि दयानन्द, सावरकर, अरविन्द, पी॰ एन॰ ओक, सीताराम गोयल, रामस्वरूप व वैंकट चलैथा की तरह किया जाना चाहिए। भारत अजेय है। विभाजन, षड्यन्त्र, भेदभाव, पूर्वाग्रह, नरसंहार, लूट, शोषणादि के आधार पर स्वयं को स्थापित करना तथा अन्यों को दबाकर गुलामों की तरह रखना ईसाईयत व इस्लाम की पहचान है। इस सबको सामना पहले भी भारत ने ही किया है, अब भी भारत ही कर रहा है तथा भविष्य में भी भारत ही करेगा ।
आचार्य शीलक राम
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
मो. 9813013065

Language: Hindi
1 Like · 26 Views

You may also like these posts

मेरा गाँव
मेरा गाँव
श्रीहर्ष आचार्य
हो हमारी या तुम्हारी चल रही है जिंदगी
हो हमारी या तुम्हारी चल रही है जिंदगी
सत्य कुमार प्रेमी
ऐसा क्या लिख दू मैं.....
ऐसा क्या लिख दू मैं.....
Taj Mohammad
मिल जाएँगे कई सिकंदर कलंदर इस ज़माने में मगर,
मिल जाएँगे कई सिकंदर कलंदर इस ज़माने में मगर,
शेखर सिंह
*वरद हस्त सिर पर धरो*..सरस्वती वंदना
*वरद हस्त सिर पर धरो*..सरस्वती वंदना
Poonam Matia
कामना-ऐ-इश्क़...!!
कामना-ऐ-इश्क़...!!
Ravi Betulwala
बाप की चाह
बाप की चाह
Ashwini sharma
श्रीराम ही सहारे
श्रीराम ही सहारे
Prithvi Singh Beniwal Bishnoi
, आंखों आंखों में
, आंखों आंखों में
Surinder blackpen
नदी से जल सूखने मत देना, पेड़ से साख गिरने मत देना,
नदी से जल सूखने मत देना, पेड़ से साख गिरने मत देना,
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
"जिराफ"
Dr. Kishan tandon kranti
!! एक चिरईया‌ !!
!! एक चिरईया‌ !!
Chunnu Lal Gupta
भक्ति गीत
भक्ति गीत
Arghyadeep Chakraborty
आलस्य एक ऐसी सर्द हवा जो व्यक्ति के जीवन को कुछ पल के लिए रा
आलस्य एक ऐसी सर्द हवा जो व्यक्ति के जीवन को कुछ पल के लिए रा
Rj Anand Prajapati
खामोशी
खामोशी
Sudhir srivastava
दिल टूटने का डर न किसीको भी सताता
दिल टूटने का डर न किसीको भी सताता
Johnny Ahmed 'क़ैस'
घायल मन पुकारता तुम्हें, परमात्मा, कैसे करूं तेरी आराधना, सज
घायल मन पुकारता तुम्हें, परमात्मा, कैसे करूं तेरी आराधना, सज
Dr.sima
जो जिस चीज़ को तरसा है,
जो जिस चीज़ को तरसा है,
Pramila sultan
4469.*पूर्णिका*
4469.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
ये लोकतंत्र है
ये लोकतंत्र है
Otteri Selvakumar
प्यार कर रहा हूँ  . . . .
प्यार कर रहा हूँ . . . .
sushil sarna
Ramal musaddas saalim
Ramal musaddas saalim
sushil yadav
*सूने घर में बूढ़े-बुढ़िया, खिसियाकर रह जाते हैं (हिंदी गजल/
*सूने घर में बूढ़े-बुढ़िया, खिसियाकर रह जाते हैं (हिंदी गजल/
Ravi Prakash
"तुम्हें कितना मैं चाहूँ , यह कैसे मैं बताऊँ ,
Neeraj kumar Soni
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
दिखने वाली चीजें
दिखने वाली चीजें
Ragini Kumari
(कहानीकार)
(कहानीकार) "मुंशी प्रेमचंद"
Godambari Negi
*THe Glorious is Humble*
*THe Glorious is Humble*
Veneeta Narula
*तेरी ख़ुशबू*
*तेरी ख़ुशबू*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
क्षणिका
क्षणिका
Vibha Jain
Loading...