Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Dec 2024 · 1 min read

एक महान भविष्य के लिए एक महान अतीत की आवश्यकता नहीं होती है,

एक महान भविष्य के लिए एक महान अतीत की आवश्यकता नहीं होती है, समस्याएँ कोई दंड नहीं हैं, ये उच्च तरीके की सोच के लिए निमंत्रण हैं, इसका मतलब यह है कि समस्याएँ लीक से हटकर सोचने के अवसर हैं, शांति, नम्रता, मौन, संयम और पवित्रता- ये मन के अनुशासन हैं…🙏🏃🏻‍♂️संकल्प करे। अपने बच्चो को, नई पीढी को अपने गौरवपूर्ण अतीत को बताईए, अतीत मे हुए अत्याचार और हमारे संगठित ना रहने की गलतिया बताईए, हमारे मंदिर तोड़कर उनपर लगाए कलंको को बताईए। उनको वापस प्राप्त करने के लिए हमारे पूर्वजो के बलिदान का उन्हे पता होना जरूरी है। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय, हर हर महादेव 🚭‼️

Loading...