Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Jul 2025 · 1 min read

सर्जिकल स्ट्राइक

सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर थे जिनके कई सवाल ।
आज वही कर रहे हैं देश की संसद में बैठकर बवाल ।।

भारतीय सेना के शौर्य पर करते हैं जो शक हमेशा ।
जाएं देखें तवांग में, निकाले अपना वक्त जरासा ।।

क्यो न जाने गर्व से इनकी छाती चौड़ी होती नहीं ।
क्या संस्कारों में देशभक्ति की खिलायी रोटी नहीं ।।

चापलूसी इतनी भी शायद जरूरी नही ।
मातृभूमि से बढ़कर पार्टी जरूरी नही ।।

ललकार भारद्वाज

Loading...