*धर्मपत्नी श्रीमती मंजुल रानी को जन्मदिन की बधाई (कुंडलिया)*

धर्मपत्नी श्रीमती मंजुल रानी को जन्मदिन की बधाई (कुंडलिया)
🍃🍃🍃🍃🍂🍂🍂💐
आई दस तारीख शुभ, माह दिसंबर आज
शीत किंतु यह लग रहा, छाया है ऋतुराज
छाया है ऋतुराज, जन्मदिन सुंदर आया
मंजुल-मन अभिराम, गीत अधरों ने गाया
कहते रवि कविराय, दिवस शुभ तुम्हें बधाई
धन्य तुम्हारा साथ, सिद्धि सब तुमसे आई
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
दिनांक 10 दिसंबर 2024 मंगलवार