Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Nov 2024 · 1 min read

sp50 तुम मुझे भूल भी जाओ

sp50 तुम मुझे भूल भी जाओ
**************************

तुम मुझे भूल भी जाओ तो बात बन जाए
याद भी मुझको ना आओ तो बात बन जाए
,
पिला रही है जो सब को नजर के प्यालो से
उसे भी जाम पिलाओ तो बात बन जाए
,
कमी निकालता फिरता है जो जमाने की
आईना उसको दिखाओ तो बात बन जाए
,
भुला चुका है जिसे दिल यह जमाने पहले
फिर से वह गीत सुनाओ तो बात बन जाए
,
कितना मायूस है यह दिल उदास मौसम है
गजल का साज उठाओ तो बात बन जाये
,
सफ़र तवील है पुर खार भी बियाबा भी
यहां भी साथ निभाओ तो बात बन जाए
,
न कोई ले के गया कुछ न ले के जाएगा
कफन में जेब लगाओ तो बात बन जाए
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब

Loading...