Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Nov 2024 · 1 min read

हमको भी अपनी मनमानी करने दो

हमको भी अपनी मनमानी करने दो
हमें अकेलेपन को थोड़ा भरने दो

सूरज की आँखों से पर्दा अभी हटा है
घिरा हुआ घनघोर कुहासा तभी छटा है
धूप ठिठुरते मन में जरा उतरने दो
हमको भी अपनी मनमानी करने दो

बहुत कर चुके चिंतन कितना और करें हम
कब तक इस जालिम दुनिया से और डरें हम
मुक्त गगन में कुछ तो हमें विचरने दो
हमको भी अपनी मनमानी करने दो

अच्छे दिन की खुद को कब तकआस बंधाएँ
सता- सता कर खुद को कब तक पीर बढ़ाएँ
बिखर रहे हैं हमको जरा सँवरने दो
हमको भी अपनी मनमानी करने दो

करते -करते काम निगोड़ी उमर गुज़ारी
मिली न फुर्सत रहीं व्यस्तताएं यूँ भारी
मन की गलियों में इक बार गुजरने दो
हमको भी अपनी मनमानी करने दो

पता नहीं ये करनी किस्मत की है कैसी
हमें मिली है सज़ा मुहब्बत की है कैसी
जीते जी अब हमें नहीं यूँ मरने दो
हमको भी अपनी मनमानी करने दो

डॉ अर्चना गुप्ता
09.11.2024

Loading...