Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Sep 2024 · 1 min read

उसके दिल में आया तो दिन में रात कर देगा

उसके दिल में आया तो दिन में रात कर देगा,
जुल्फे झटक दे सेहराओ में जाकर अगर,
मेरा दावा है कि बादल वहां भी बरसात कर देगा।

वो तपते सूरज को ठंडा कर देगा बस एक बार छूकर,
वो चांद को धोकर बेदाग कर देगा।

अगर कभी वो बैठ जाए हाथ में जाम लेकर मस्जिद में,
तो देख लेना खुदा भी पीने की शुरुआत कर देगा।

उससे कह दो कि उठकर चला जाए महफिल से,
नहीं तो अपनी कातिल निगाहों से कोई वारदात कर देगा।

बड़े शौक से रखा था हमने इन गलियों में कदम,
कभी सोचा ही नहीं था कि इश्क हमें बरबाद कर देगा।

हो सके तो उसके आने से पहले ही दफन कर देना मुझे,
सांसें लौट आएं मुझ में वो कुछ ऐसी बात कर देगा।

Loading...