Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Sep 2024 · 1 min read

हिंदी कब से झेल रही है

हिंदी कब से झेल रही है
सौतेलेपन का व्यवहार
सरकारी महकमों में भी
मिले इसे उपेक्षा की मार
शीर्ष पर अरसे से जमे हैं
जो बड़े नामवर हुक्काम
वो ही बदलना चाहते नहीं
हिंदी की दिशा औ आयाम
पश्चिमी दर्शन से ही प्रेरित है
देश की समूची अफसरशाही
सभी कार्यालयों में धड़ल्ले से
कायम अंग्रेजी की राजशाही
भाषा के नाम पे विभाजित हैं
राष्ट्र के सभी राज्यों के लोग
उन सभी में बढ़ नहीं पाता है
कभी पारस्परिक सहयोग
विभाजन की गंदी राजनीति भी
बढ़ाती सतत लोगों के बीच बैर
ऐसे में हिंदी कैसे बन सकती है
सभी देसी भाषाओं की सिरमौर
बाजारवाद के कारण हो रहा है
अब हिंदी का चहुंमुखी विस्तार
मगर श्रम के लिहाज से मिलती
नहीं हिंदीसाधकों को सही पगार
मांग की तुलना में बहुत अधिक
बड़ी हिंदी साधकों की आबादी
शायद इसी कारण उनके लिए
मयस्सर नहीं सुविधाएं बुनियादी

Loading...