Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Aug 2024 · 1 min read

तेरे मेरे प्यार की कविता

स्त्री-पुरुष के बीच
प्रथम प्यार
विवाहित जोड़े की
प्रथम संतान जैसा होता है ।

वय-संधि के समय
पैदा हुई इस संतति को
हर कोई जीवन पर्यंत
अमर रखना चाहता हैं ।

प्रेम विवाह होने के बाद
यह अवैध संतान
कुपोषित मार्ग से चलकर
कराहती रहती है ।

आज के असफल हीर राँझाओं की
मेरी और तुम्हारी प्रेम कविताएँ
गुलगुले, रसगुल्ले खाकर
रोती सी लगती यही कहती है ।

.

Loading...