Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jul 2024 · 1 min read

उलफ़त को लगे आग, गिरे इश्क पे बिजली

उलफ़त को लगे आग, गिरे इश्क पे बिजली
चाहत का वो रुझान भी,,, अब भांड़ में जाए,,😒

वो तीर ए नज़र, फूल से लब खाक में लुथड़े
महबूब की मुस्कान भी,,, अब भांड़ में जाए,,,😒

जो मैंने लब ओ ख़ाल ओ खद यार पे लिखा
गज़लों का वो दीवान भी,,,अब भांड़ में जाए,,,😒

पहलु में तेरे बैठ के,,,,,,,कुछ वक्त गुज़ारूं
ये ख़ब्त, ये अरमान भी,,,अब भांड़ में जाए,,,😒

ता उम्र निभाएंगे,,, __,,तुझे याद रखेंगे
ये अहद,,,ये पैमान भी,,, अब भांड़ में जाए,,,😒

हां उसने मुझे मिलके भी,,,,,एहसान किया था
पर उसका वो एहसान भी,, अब भांड़ में जाए,,,😒

Loading...