Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Jul 2024 · 1 min read

एक अकेला सब पर भारी

एक अकेला सब पर भारी
================

एक अकेला सब पर भारी,
कहता खुद को मैं भीखारी।
=================

साधन संपन्न,होगा ये भारत,
मन की बात करे हितकारी।
=================

खुद की झोली कर के खाली,
दे कर यारों को निभाई यारी।
==================

संस्थाओं पर कर-कर काबू,
की है दुश्मन की दूर खुमारी।
=================

जुमलो का सरदार निकला,
मजमा लगाता जैसे मदारी।
=================

है यहाँ,सभी की जैब खाली,
बताओ किस पे नही उधारी।
=================

सब कुछ था उसने बेच दिया,
है न कितना गजब व्यापारी।
=================

सिंनकी बड़ा, फ़कीर हमारा,
करे, सता मद में चूर सवारी।
=================

है मस्त सभी लुटरे,क्यूँ न हो,
जब राजा हो तलवार दुधारी।
=================

जितना चाहे तुम जो कर लो,
अब तो चले ना एक तुम्हारी।
=================

शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”

Loading...