Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Jul 2024 · 1 min read

दूरी और प्रेम

दूरी कितनी भी रहे,
अपनों से हो प्यार।
केवल इससे ही बँधा,
यह सारा संसार।।
यह सारा संसार,
इसी से रिश्ते नाते।
सुख-दुःख में दे साथ,
स्नेह से रहे निभाते।।
‘डिम्पल’ समझों बात,
मानिए मत मजबूरी।
रहे हृदय में प्रेम,
पार करिए सब दूरी।।

@स्वरचित व मौलिक
शालिनी राय ‘डिम्पल’✍️

Loading...