Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jun 2024 · 1 min read

डमरू वर्ण पिरामिड

डमरू वर्ण पिरामिड

मुलाकात दिल से
करोगे तभी तो
बनेगी सदा
बात प्यारी
अदा में
सदा
से

होगा
हमेशा
कभी रार,
न तकरार
मन में कभी भी ,
निर्मल हृदय हो।

साहित्यकार डॉ0 रामबली मिश्र वाराणसी।

Loading...