Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jun 2024 · 1 min read

यूं तुम से कुछ कहना चाहता है कोई,

यूं तुम से कुछ कहना चाहता है कोई,
बस इस दिल में रहना चाहता है कोई,
काजल यूं जचता है इन सलोने नैनो में,
आंखों को खूबसूरत कहना चाहता है कोई,

वो मृगनयनी आंखें नीलगूँ झील सी लगती है
बस जैसे सुन्दर गज़ल कहना चाहता है कोई,
इन हवाओं को एहसासों में महफूज़ रखना,
ख़ुद चराग बनकर अब जलना चाहता है कोई,

©️ डॉ. शशांक शर्मा “रईस”

Loading...