रुके ज़माना अगर यहां तो सच छुपना होगा।
■ क्यों करते हैं टाइम खोटा, आपस में मौसेर्रे भाई??
नहीं आऊँगा तेरी दर पे, मैं आज के बाद
पीयूष गोयल में १७ पुस्तकें लिख कर रच दिया इतिहास.
एक बार ऐसा हुआ कि पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात पर झगड़ा
क्यों शमां मुझको लगे मधुमास ही तो है।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
एक दूसरे से कुछ न लिया जाए तो कैसा
तंबाकू की पुड़िया पर, लिखा है हर इक बात,
हुस्न की नुमाईश मत कर मेरे सामने,
सद्विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
তোমার চরণে ঠাঁই দাও আমায় আলতা করে