Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Jun 2024 · 5 min read

परामर्श शुल्क –व्यंग रचना

पेशे से डॉक्टर हूँ, और चूंकि मेरे घर का खर्चा भी इसी डॉक्टरी से चलता है, तो जाहिर है, मेरी नज़रें परामर्श शुल्क पर वैसे ही टिकी रहती हैं जैसे पंडितजी पूजा पाठ कराके यजमान की तरफ दक्षिणा की आशा से देखते हैं। मरीज़ हैं न, वे भी जानते हैं कि वकील और डॉक्टर की फीस दिए बिना परामर्श फलता नहीं है। मजदूर का पसीना सूख जाने से पहले मजदूर की मजदूरी और डॉक्टर के चैंबर से चले जाने से पहले डॉक्टर की फीस की अदायगी बहुत जरूरी है! इसलिए मेरे मरीज मेरे परामर्श शुल्क को ‘साम, दाम, दंड, भेद’ किसी न किसी प्रकार से मुझे देना ही चाहते हैं। यह एक प्रकार से पुरानी बार्टर प्रणाली का रूप भी है, जहां मेरे परामर्श का भुगतान अर्थ के अलावा भी धर्म, काम, मोक्ष प्राप्ति के तरीकों से करना चाहते हैं। शायद मेरे मरीजों ने डीमोनीटाइजेशन को गंभीरता से ले लिया है, कैशलेस प्रणाली को भी अपना लिया है, इसलिए ज्यादातर जब भी आते हैं, अपनी पतलून की जेब को उल्टा करके अपने कैशलेस होने का प्रमाण भी दे देते हैं। वैसे भी इस देश में सलाह तो सरकार द्वारा बांटी जा रही फ्री की रेवड़ियों की तरह मुफ्त में बंट रही है। अब भला कोई सलाह के भी पैसे देगा? जितने सलाहकार हैं, उससे ज्यादा मुफ्त के सलाहखोर हैं जो दिन-रात गली, चौराहे या मोहल्ले में मुफ्त की सलाह के लिए मारे फिर रहे हैं! और इन मुफ्त के सलाहखोरों के लिए बाबा, अघोरी, चमत्कारी देसी इलाजी, पहलवान, मालिश, टायर वाला सभी अपनी-अपनी तरफ से समाज सेवा में लगे हुए हैं। ये अंग्रेजी दवाओं से वैसे भी लोगों को इतनी नफरत है कि देसी इलाजी को भी अंग्रेजी दवाइयां इसबगोल की भूसी में पीस कर देनी पड़ रही है।
खैर, मुझे मेरा परामर्श शुल्क मिल ही जाता है, और मुझे जिस भी रूप में मिलता है, मैं शिरोधार्य कर लेता हूँ। ‘साम’ के रूप में कुछ लोग परामर्श शुल्क अदा करते हैं, जो सामान्यतया मेरे कुछ जान-पहचान के लोग, कुछ गुणीजन, त्रिकालदर्शी, शास्त्रों के ज्ञाता, दर्शनशास्त्री होते हैं। ये लोग मुझे समझाते हैं कि इस दुनिया में पैसा क्या है? हाथ का मैल है। रिश्तेदारी और पहचान भी कोई चीज होती है। क्या लेकर जाएंगे, क्या लेकर आए थे! आपने फलां डॉक्टर साहब का नहीं सुना, चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए, बहुत लूटते थे, आखिर में क्या हुआ, यूं ही चटाक से चल बसे, कोई दाह संस्कार में लकड़ी लगाने भी नहीं पहुंचा। ‘आप हमारे काम आए, हम कभी आपके काम आएंगे’ और इस प्रकार हमारी परामर्श की अदायगी ‘साम’ स्वरूप हो जाती है।
‘दाम’ स्वरूप कुछ लोग हैं जो बेचारे किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी महकमे, संस्थाओं से नहीं होते, यहाँ तक कि शहर के किसी छुटभैये सरीखे नेता तक की पहुँच नहीं होती। ये हैं असली आम आदमी जिसे बहुत पहले हाशिये पर धकेल दिया गया है, जो सिर्फ और सिर्फ अपना इलाज कराना चाहता है। वह सबसे पहले आपकी फीस अदा करेगा क्योंकि उसे लगता है कि डॉक्टर साहब कहीं इलाज में कसर न छोड़ दें। इसके पास न तो सरकारी स्कीम का बना कार्ड है, न ही खाद्य सुरक्षा योजना में इनका नाम! इसका नाम खाद सुरक्षा योजना से बहुत पहले कट चुका है, कारण भी स्पष्ट है, सरपंच के वोट पड़े तब इसने विरोधी उम्मीदवार को वोट दिया था, सरपंच ने इससे बदला लेने के लिए, गाँव में मिले खाद सुरक्षा कोटे में से इसका नाम कटवा दिया। इसे हम अन्नदाता कहते हैं, हाँ ये मेरा अन्नदाता है, इसके पैसे से मेरे घर में भी चूल्हा जलता है, अगर ये नहीं हो तो सिर्फ साम, दंड, भेद से मेरा जीवन यापन कैसे हो भला?
‘दंड’ स्वरूप अदायगी के लिए तो सभी सरकारी महकमे हैं, जो अपने आपको स्टाफ का आदमी बताकर हमें परोक्ष रूप से डरा-धमका कर सलाह ले जाते हैं। पुलिस विभाग इसमें सबसे अग्रणी है। बाकी हर कोई सरकारी महकमा परामर्श लेने से पहले अपने-अपने संबंधित विभाग से जुड़ी खामियां पहले मेरे हॉस्पिटल में चक्कर लगाकर अपनी उंगलियों पर गिनता है, और परामर्श देने के साथ ही हमें फजीहत देता है, इस आशा के साथ कि ‘ये तो हम हैं जो नजरअंदाज कर रहे हैं, नहीं तो नोटिस थमाने में रत्ती भर भी देरी नहीं करेंगे।’ बिजली विभाग, नगर परिषद, पत्रकार विभाग, वकील सभी अपने-अपने तरीके से हमारी करस्तानी और कारगुजारियों का कच्चा चिट्ठा खोल कर हमें वाकिफ करा देते हैं कि डॉक्टरी ऐसे ही नहीं चलेगी, स्टाफ का विशेष ख्याल रखना पड़ेगा।
फिर गलती से आपने परामर्श इनके किसी रिश्तेदार या इनकी आगे और पीछे की सात पीढ़ियों में से किसी से ले भी लिया न तो दूसरे दिन नोटिस आपको परोस दिया जाता है। नोटिस के साथ ही धमकी भरा संदेश भी—”डॉक्टर साहब, आप हमारा खयाल नहीं रखते क्या करें, आपने पहचाना नहीं हमें?”
सच पूछो तो कई बार मैंने कहा भी कि ‘भाई, मैं आपके स्टाफ का कैसे हो गया? मेरा आपका महकमा अलग है।’ लेकिन वो परोक्ष रूप से कहना चाहते हैं कि ‘हम भी आपको हमारे महकमे द्वारा की जा रही लूटपाट, जबरन वसूली जैसे ही गुनों से सराबोर समझते हैं, इसलिए आपको हमारे स्टाफ होने का दर्जा दे रहे हैं।’ उनकी नजर में स्टाफ में सम्मिलित करना मुझे किसी पद्म चक्र से कम सम्मानित करना नहीं है!
‘भेद’ के रूप में ज्यादातर आपके करीबी रिश्तेदार और दोस्त होते हैं, जो आते ही आपकी पास्ट लाइफ के कच्चे चिट्ठे खोलने लगते हैं। उन्होंने आपकी कारगुजारियों की लंबी लिस्ट बना रखी होती है जो ज्यादातर उनके ज्ञानेंद्रियों के कल्पनातीत प्रयोग से सूंघकर, महसूस कर, देखकर बनाई है। तब आपको अपनी औकात पता लगती है जब कोई ज्योतिषी झाड़ कर कहेगा ‘ग्रह गोचर खराब है, शनि कमजोर है, साढ़ेसाती बैठ गई है, शुक्र जो शनि का दुश्मन है वो 1, 9, 12 भाव में बैठ गया है।’ उन्हें पता है आपका झगड़ा पड़ोसी से, आपके ऊपर चल रहे कोर्ट केस, आपके ऊपर का कर्ज और सभी के बारे में एक अनुभवी सलाह परोसते हुए, ‘इस हाथ ले उस हाथ दे’ का फर्ज निभाते हुए आपकी सलाह ले रहे हैं। कुछ अहसास कराएंगे कि आपके द्वारा पिछले जनम में या इस जनम में उनके किसी परिवार में या दूर के रिश्तेदार के किसी मरीज का इलाज किये जाने की गलती कर दी थी, उसे कोई फायदा नहीं पड़ा फिर उसने जयपुर, मुंबई के किसी तीसमार खां डॉक्टर को दिखाया वहां देढ़ लाख खर्च किया तब फायदा पड़ा! इसके साथ ही ये भी अहसान दिलाएंगे कि जाना तो उनको भी वहीं है, बस एक बार दुबारा तुम्हें मौका दे रहे हैं, दुबारा हमारा इलाज करने की गलती करने का, लेकिन भूल कर भी फीस मत ले लेना!
डॉक्टर की जिंदगी भी किसी जादुई चिराग से कम नहीं, रगड़ते रहो, शायद कोई जिन्न निकल आए और ये ‘गोलमाल है सब गोलमाल है’ की दुनिया थोड़ी सरल हो जाए!
रचनाकार -डॉ मुकेश ‘असीमित’

147 Views

You may also like these posts

अनपढ़ प्रेम
अनपढ़ प्रेम
Pratibha Pandey
चौपाई छंद गीत
चौपाई छंद गीत
seema sharma
हमने माना अभी
हमने माना अभी
Dr fauzia Naseem shad
सृजन कुंज के स्थापना दिवस पर कुंज एवं कुंज परिवार को हार्दिक
सृजन कुंज के स्थापना दिवस पर कुंज एवं कुंज परिवार को हार्दिक
संजीव शुक्ल 'सचिन'
Tu mujhmein samata jaa rha hai ,
Tu mujhmein samata jaa rha hai ,
Rishabh Mishra
वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
"वक्त" भी बड़े ही कमाल
नेताम आर सी
" वक्त "
Dr. Kishan tandon kranti
*आए अंतिम साँस, इमरती चखते-चखते (हास्य कुंडलिया)*
*आए अंतिम साँस, इमरती चखते-चखते (हास्य कुंडलिया)*
Ravi Prakash
*रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,*
*रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,*
शेखर सिंह
इस जहां में यारा झूठ की हुक़ूमत बहुत है,
इस जहां में यारा झूठ की हुक़ूमत बहुत है,
Shikha Mishra
ये जो दुनियादारी समझाते फिरते हैं,
ये जो दुनियादारी समझाते फिरते हैं,
ओसमणी साहू 'ओश'
तू रहोगी मेरे घर में मेरे साथ हमें पता है,
तू रहोगी मेरे घर में मेरे साथ हमें पता है,
Dr. Man Mohan Krishna
दृष्टिहीन की दृष्टि में,
दृष्टिहीन की दृष्टि में,
sushil sarna
आसान शब्द में समझिए, मेरे प्यार की कहानी।
आसान शब्द में समझिए, मेरे प्यार की कहानी।
पूर्वार्थ
कहाॅ॑ है नूर
कहाॅ॑ है नूर
VINOD CHAUHAN
मोटा बिल्ला
मोटा बिल्ला
विजय कुमार नामदेव
बसंत
बसंत
Shweta Soni
गरीब हैं लापरवाह नहीं
गरीब हैं लापरवाह नहीं
सुशील भारती
जो अच्छा लगे उसे अच्छा कहा जाये
जो अच्छा लगे उसे अच्छा कहा जाये
ruby kumari
मैं पुरखों के घर आया था
मैं पुरखों के घर आया था
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
लिव-इन रिलेशनशिप
लिव-इन रिलेशनशिप
लक्ष्मी सिंह
गरीबी
गरीबी
Neeraj Mishra " नीर "
#कुछ_भी_कहीं_भी_मतलब_बेमानी
#कुछ_भी_कहीं_भी_मतलब_बेमानी
*प्रणय*
गजल सगीर
गजल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
-पत्थर सा दिल है तेरा -
-पत्थर सा दिल है तेरा -
bharat gehlot
कमबख्त मोहब्बत..
कमबख्त मोहब्बत..
हिमांशु Kulshrestha
3521.🌷 *पूर्णिका* 🌷
3521.🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
प्यार
प्यार
Ashok deep
क्या खूब वो दिन और रातें थी,
क्या खूब वो दिन और रातें थी,
Jyoti Roshni
Loading...