Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2024 · 1 min read

काफिला

काफिला

लाख मुश्किलें आएं, और रास्ते दूर लगें ।

मंज़िल को पाने की कोशिश में जरुर लगें।

जीत – हार छोड़कर , आगे बढ़ते जाना है ,

खुद पर भरोसा रखो तो शूल भी फूल लगें ।

अकेले चले हो ,उलझन भले हो रंज न करो,

नमन करते रहना ईश को ,चंदन वो धूल लगे।

धीरे से लोग तुम्हें समझेंगें साथ देगें तुम्हारा,

काफिला बनेगा जरूर सब तुमको मकबूल लगे

डॉअमृता शुक्ला

Loading...