Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2024 · 1 min read

छुट्टी का दिन

मैंने पूछा
एक बच्चे से
कि
छुट्टी का दिन
‘ क्या’ होता हैI
तो उत्तर मिला
छुट्टी का दिन
त्योहार होता हैI
छुट्टी का दिन
रविवार होता हैI
छुट्टी का दिन
निराकार होता हैI
उसकी
हँसी-खुशी का
न पारावार होता हैI
छुट्टी का दिन
हर रोज आए
यही ख्याल दिल में
मेरे बारंबार होता हैI

-मीरा ठाकुर

Loading...