Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Apr 2024 · 1 min read

ताउम्र करना पड़े पश्चाताप

समय का चक्र घूमता रहता
देता सबको यही एक सीख
होकर सतर्क सदा आगे बढ़ो
और बनाओ अपनी एक लीक
समय की गति समझ साधना
होगा उससे बेहतर तालमेल
तभी जीवन बगिया मेें बढ़ती
रहेगी सफलताओं की बेल
समय से चूके हर मनुष्य को
ताउम्र करना पड़े पश्चाताप
पग पग पर उसे भुगतना ही
पड़ता दूजों के तानों का ताप
राम नाम का जाप ही उसके
लिए है सबसे बड़ा अवलंब
आत्मा का शोधन कर हरता
वह मानसिक ताप अविलंब

Loading...