Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Mar 2024 · 1 min read

अर्थार्जन का सुखद संयोग

जनादेश का पूर्व आकलन
भी ज्यों गुफा का रहस्य
फिर भी टीवी पर जारी
रहे इसका क्रम अवश्य
तय एजेंडे पर काम कर
रहे मीडिया के सब लोग
उनके लिए चुनाव होता है
अर्थार्जन का सुखद संयोग
मोटे पैकेज ले भरते रहते हैं
वे अपने कोष दिन औ रात
बिना किसी ठोस तर्क के वो
कुरेदते जनता के जज्बात
लोकतंत्र की रक्षा के लिए
चुनिए उपयुक्त उम्मीदवार
निजी निर्णयों में कीजिए नहीं
किसी हस्तक्षेप को स्वीकार

Loading...