Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Feb 2024 · 1 min read

जीवन अप्रत्याशित

जीवन अप्रत्याशित
जीवन अप्रत्याशित है, इसका कोई भरोसा नहीं। पल-पल में बदलाव आता है, इसका कोई नियम नहीं।
इसलिए हमेशा तैयार रहो, हर बदलाव के लिए। मानसिक रूप से मजबूत रहो, किसी भी हालात में डरो मत।
बदलाव को समझो, और उसे अपनाओ। बदलाव से घबराना नहीं, बल्कि उससे बेहतर बनो।
इंसान वक्त से नहीं, हालात से घबराता है। इसलिए हालात को समझो, और उनसे निपटने के लिए तैयार रहो।

जीवन में हर समय बदलाव आता रहता है। यह बदलाव कभी अच्छे होते हैं तो कभी बुरे। लेकिन इन बदलावों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। मानसिक रूप से मजबूत रहना चाहिए। किसी भी हालात में घबराना नहीं चाहिए।
बदलाव को समझना और उसे अपनाना चाहिए। बदलाव से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि उससे बेहतर बनना चाहिए।
इंसान वक्त से नहीं, हालात से घबराता है। इसलिए हालात को समझना चाहिए और उनसे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Loading...