Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Feb 2024 · 1 min read

हम जानते हैं - दीपक नीलपदम्

छाले पड़े हैं पाँव में और, लब भी हुए हैं खुश्क,
आँखें बह चलीं हैं गले में, आवाज़ नहीं है ।

पैर थमे हैं बेड़ियों से, अभी आज़ाद नहीं हैं,
पर अब आपकी इनायत के मोहताज़ नहीं हैं ।

हर सड़क मेरे लिए, अब मकसद की राह है,
राह के रोड़े अब उतने कारसाज़ नहीं हैं ।

हम थामकर चलते हैं, तुम्हारी ही उँगलियाँ,
पर हम जानते हैं, आप मेरे सरताज नहीं हैं ।

(c)@ दीपक कुमार श्रीवास्तव “नील पदम्”

Loading...